November 2, 2025 7:24 PM
बिहार के नवादा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जोश और देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही लोग तिरंगा और भाजपा के झंडे लेकर सभा स्थल पर जुटने लगे। युवाओं और कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। सभा में हिसुआ से आई छोटी बच्ची राधिका सिंह भारत माता के वेश में तिरंगा लहराती नजर आई, जो आकर्षण का केंद्र बनी। मंच के सामने मौजूद युवतियों के समूह ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों और हस्तनिर्मित पेंटिंग्स के जरिए अपना उत्साह जताया। केसरिया टोपी और स्कार्फ पहने कार्यकर्ता भाजपा के झंडे लहराते दिखे। भाषण खत्म होने के बाद भी लोगों का जोश कायम रहा, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरे समर्थन और चुनावी उमंग को दर्शाता है।#PMModiInNawada #BiharPolitics #BiharElections2025 #ModiRally #ModiWaveInBihar #ModiModiChants